धार्मिक

रूह

नौशाद अह़मद ज़ैब रज़वी, इलाहाबाद

रूह का सही इल्म तो अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त को ही है हां बाज़ किताबों में युं आता है कि रूह एक लतीफ़ जिस्म जो कि कसीफ़ जिस्मों के साथ मिली हुई है जैसे हरी लकड़ी में पानी (शराहुस सुदूर,सफह 133)

  • रूह के पैदा होने की कई रिवायत हैं आलाहज़रत जिस्म से 2000 साल पहले फरमाते हैं (फतावा रज़वियह,जिल्द 9,सफह 65)
  • इंसान के जिस्म में रूह बादशाह है जिसके 2 वज़ीर हैं एक नफ़्स जिसका मरकज़ नाफ़ के नीचे है और दूसरा क़ल्ब जिसका मरकज़ सीने के बाएं तरफ़ का वो हिस्सा जिसे दिल भी कहा जाता है (अलमलफ़ूज़,हिस्सा 3,सफह 63)
  • इंसान के अंदर 6 बार रूह दाखिल हुई या होगी
  1. मीसाक के दिन दाखिल हुई जब अल्लाह ने आदम अलैहिस्सलाम की पुश्त से उनकी ज़ुर्रियत निकाली और सबसे अपनी रबूबियत का इक़रार लिया
  2. जब हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने खानए काबा की तामीर की तो रब के हुक्म पर आपने हज का एलान किया जिसे तमाम इन्सानों ने सुना जो पैदा नहीं हुए थे उन्हें भी मां के पेट में या बाप की पुश्त में थे उनमें भी रूह डालकर ये आवाज़ सुनवायी गयी
  3. हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने तौरेत शरीफ में उम्मते मुहम्मदिया का ज़िक्र पढ़ा तो आपने उनसे मुलाक़ात और उनकी आवाज़ें सुनने की ख्वाहिश जाहिर की तो रब ने उम्मते मुहम्मदिया की आवाज़ें उनके बापों की पुश्त में डालकर सुनवाई
  4. मां के पेट में
  5. क़ब्र में मुनकर नकीर के सवालात के वक़्त
  6. मैदाने महशर में

(तफ़सीरे अज़ीज़ी,सूरह बक़र,सफह 407, तफ़सीरे नईमी,पारा 9,सफह 386)

  • हर इंसान के जिस्म में 2 रूह होती है एक रूहे यक़्ज़ा यानि रूहे सैलानी जो कि नींद की हालत में निकल जाती है और घूमती फिरती है जिससे की हम ख्वाब देखते हैं और दूसरी रुहे हयात यानि रूहे सुल्तानी ये मौत के वक़्त निकलती है (तफ़सीरे सावी,जिल्द 2,सफह 18)
  • मरने के बाद मुसलमान की कुछ की रूहें क़ब्र पर कुछ की चाह ज़म-ज़म पर कुछ की आसमान व ज़मीन के बीच कुछ की इल्लीन में कुछ की सब्ज़ परिंदों में अर्श के नीचे और कुछ की जन्नत में हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम व हज़रते सारह की निगरानी में रहती हैं और काफ़िरों में कुछ की रूहें वादिये बरहूत के कुएं में कुछ की मरघट पर कुछ की सातों ज़मीन के नीचे तक कुछ की सिज्जीन में और कुछ की हज़रे मौत पर
  • (फतावा रज़वियह,जिल्द 4,सफह 125)

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *