खेल गोरखपुर देवरिया व कुशीनगर

फर्स्ट उत्तर प्रदेश स्टेट आशिहारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 8 अक्टूबर को खोट्टा, कुशीनगर में

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

फर्स्ट उत्तर प्रदेश स्टेट आशिहारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 8 अक्टूबर को चंद्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज, खोट्टा, कुशीनगर में होगा। जिसमें शामिल होने के लिए एस. एस. एम. कान्वेंट स्कूल बसंतपुर के बच्चों का चयन हुआ। स्टेट लेबल चैंपियनशिप में बालक वर्ग से युवराज, समर, यशवर्धन, अभी, सेराज, तैमूर अली, वंश, नूरुद्दीन एवं बालिकाएं वर्ग से आस्था, प्रिया, सरोज, गौरी, ख्याति, शिक्षा, अनन्या, अर्पिता, समीक्षा, धीर्ति सिंह का हुआ चयन। स्कूल की डायरेक्टर मिस पल्लवी जायसवाल, टीम मैनेजर दीपेश मिश्रा, कराटे कोच मोहम्मद इरफान ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन, किरण मैम, प्रिया मैम, सविता मैम, जया मैम, अल्का मैम शमसिया मैम की देखरेख में टीम रवाना होगी।
कराटे कोच मोहम्मद इरफान ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन ने कहा कि यह बच्चे स्टेट लेबर चैंपियनशिप में शामिल हो कर अपने शहर गोरखपुर का नाम रोशन करेंगे यह बच्चे नेशनल के लिए क्वालीफाई करेंगी मैं अपनी तरफ से और स्कूल की तरफ से स्कूल की डायरेक्टर मिस पल्लवी की तरफ से इन बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

https://youtu.be/U_w-NwjvO2U?si=jK0VWNSogbFczbu4

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *