रात्रि 11.32 बजे दिल्ली एनसीआर, नेपाल सहित उत्तर प्रदेश में भुकंप के झटके महसूस किए गए। 5.9 की तीव्रता से आए भुकंप के झटकों ने 10 सेकंड में ही लोगों को विचलित कर दिया। अभी तक कहीं से भी जान-माल की हानी की खबर नहीं मिली है।
!! हाई अलर्ट !!
मौसम विभाग के अधिकारियों सहित भूगर्भीय विशेषज्ञों ने किया एलर्ट …. 1:30 पर पुनः भूकंप आने की जताई जा रही संभावना ! एलर्ट रहे।।