गोरखपुर

नन्हे रोज़ेदार: शाबान व वारिस रख रहे पूरा रोज़ा

गोरखपुर। गर्मी व तेज धूप के बीच जहां बड़े रोज़ा रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं वहीं बहुत से ऐसे नन्हे रोज़ेदार भी हैं जो रमज़ान का पूरा रोज़ा रख कर अल्लाह के फरमान को पूरा करने में लगे हुए हैं।

पुराना गोरखपुर गोरखनाथ निवासी शहनाज़ बानो व मोहम्मद हाशिम के आठ वर्षीय पुत्र मो. वारिस पहली रमज़ान से रोज़ा रह रहे हैं। जिनका अभी तक एक भी रोज़ा नहीं छूटा है। वहीं मो. राशिद अंसारी व अस्मां खातून के बारह वर्षीय पुत्र मो. शाबान अंसारी भी रमज़ान शरीफ़ का पूरा रोज़ा रख रहे हैं। जाफ़रा बाज़ार में रह रहे शाबान अंसारी तरावीह की नमाज़ भी अदा कर रहे हैं। शिद्दत की धूप व प्यास को बर्दाशत करते हुए शाबान व वारिस दिन भर अल्लाह की इबादत में जुटे हुए हैं। नमाज़ अदा करने में अपना समय गुजार रहे हैं। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कर रहे हैं। अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा खोल रहे हैं। शाबान अंसारी मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार में हिफ्ज के छात्र हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *