गोरखपुर। तुर्कमानपुर पांडे हाता चूड़ी कंगन व्यापार मंडल की ओर से पांडे हाता में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान गाया गया। मिठाई बांटी गई। इस मौके पर प्रेम कुमार गुप्ता, मिस्बाहुल हसन, वफाती, तौफीक अहमद, मो. हाशिम, शमसुल रज़ा, युसूफ उर्फ बब्लू, शाबान अहमद, अतीक अहमद, मनोव्वर अहमद, मदन, इमरान, पींकी, रमज़ान अली, अल्लो, फ़हीम, अय्यूब, रोमी, फिरोज, अशोक गुप्ता, मंजूर, रेयाजुद्दीन, जमाल अहमद सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।