मध्य प्रदेश

इन्दौर की आहार विशेषज्ञ संगीता गुप्ता को बेंगलुरु में मिला सम्मान

रिपोर्टर-ताहिर कमाल सिद्दीकी
इन्दौर । शहर की जानी मानी आहार विशेषज्ञ एवं मनोवैज्ञानिक सलाहकार और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित मध्यस्थ डॉक्टर संगीता गुप्ता को बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर श्री डिवाइन सोल्स द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए 100 से भी अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया । देश के विभिन्न प्रांतों से आए विद्वानों ने टैरो कार्ड, वैदिक ज्योतिष, अंक शास्त्र, वास्तु शास्त्र, रेकी हिटलर एवं आयुर्वेदाचार्य में अपना अपना उदबोधन दिया । इस अवसर पर डॉक्टर संगीता गुप्ता को आहार संबंधी ज्ञानोपार्जन विशेषज्ञ होने पर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करते हुए डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण विश्व की मानव जाति पैकिंग फूड, प्रोसेस फूड, से बुरी तरह जकड़ी हुई है जिसकी वजह से आए दिन शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ता है । इन सभी शारीरिक समस्याओं से निजात पाने के लिए संपूर्ण मानव जाति को स्वदेशी आहार अपनाना पड़ेगा। बेंगलुरु में यलंका स्थित रमन्ना रिसोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में केलिफोर्निया यूएसए के ज्योतिषाचार्य डॉ प्रदीप मल्होत्रा, चंडीगढ़ की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पूनम शर्मा, महामंडलेश्वर डॉक्टर जयेंद्र कीर्ति, विजय जैन, अरविंद राठौड़, एवं रेकी ग्रैंड मास्टर टैरो रीडर डिवाइन सोल्स की डायरेक्टर डॉक्टर दीपिका जैन आदि ने भी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। डॉ. संगीता के सम्मानित होने पर अग्रवाल महानगर प्रमुख दिलीप-कविता गर्ग, स्वाति-अमिताभ सिंघल, बिन्दु- विनोद अग्रवाल, के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, पवन सिंघानिया, अविनाश अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंदजी गोयल, विष्ण बिंदल, दिनेश मित्तल एवं अंजली संजय शुक्ला आदि ने बधाई दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *