- इंदौर इम्बार्केशन पॉइन्ट पर पांचवीं हज उड़ान में आए 139 हाजी
(ताहिर कमाल सिद्दीकी)
इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी (कैबिनेट मंत्री दर्जा, म.प्र.शासन) ने बताया कि हज-2023 से वापसी की पांचवी हज फ्लाइट इंदौर आई। इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ान संख्या 6E-0068/6E-6915 शाम 4.40 बजे उतरी। इंदौर जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया पांचवी उड़ान में कुल 139 हज यात्री इंदौर आये। इस फ्लाइट में सबसे ज़्यादा 73 वर्ष के सईद एवं गफ्फार तथा सबसे कम उम्र 16 साल की कु. मसीरा हज अदा कर नेक दुआओं के साथ वापस आईं। सांसद शंकर लालवानी और आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने मक्का मदीना से आने वाले हाजियों का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सभी हज यात्रियों का स्वागत कर पवित्र जल ज़मज़म की 5 लीटर की बॉटल दी गयी। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने सांसद शंकर लालवानी और आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला का स्वागत कर आगामी हज फ्लाइट की जानकारी दी। इस मौके पर बबलू खान, सद्दाम पठान, अनवर देहलवी सहित वालियंटर्स मौजूद थे।