- सावन और मुहर्रम का त्योहार सभी के प्रयास से हुआ सम्पन्न: एडीएम सिटी
- पुलिस और जनता के सहयोग से आसान होता है हर मुश्किल काम : सिटी मजिस्ट्रेट
- प्रशासनिक अधिकारियों और मुतवल्लियों का सहयोग सराहनीय : एसपी सिटी
गोरखपुर । सकुशल सावन व मुहर्रम के बीतने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह के नेतृत्व में जनपद गोरखपुर के आलाधिकारियों को सम्मानित करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद एवं कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपर जिलाधिकारी (नगर) एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (नगर ) कृष्ण कुमार विश्नोई को माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर कमेटी की ओर से सम्मान-पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया।
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी द्वारा सम्मान पाकर अभिभूत दिखे अपर जिलाधिकारी (नगर) एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह ने कहा कि सावन और मुहर्रम का त्योहार सभी के प्रयास से सकुशल संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे अभी और भी त्योहार शेष बचे हुए हैं। इसमें में सभी के सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने की एक कड़ी है। उसमें आप सबकी भी भूमिका अहम है।
सम्मान होने के बाद नगर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस और आम जनता के सहयोग से ही हर मुश्किल काम आसान हो जाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से आगे भी आप लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
सम्मानित होने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर ) एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी और मुतवल्लियों को मुहर्रम सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से पुरअम्न माहौल में जुलूसों को संपन्न कराने में प्रशासनिक अधिकारियों और मुतवल्लियों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा सहयोग इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी का रहा है। जो अपने आप में सराहनीय है।
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद एवं कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कमेटी की ओर से पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुतवल्लियों प्रतिनिधित्व करने वाली कमेटी इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने हमेशा से मुतवल्लियों और प्रशासन की एक मजबूत कड़ी की भूमिका में रहती है।
इस मौके पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी मिस्वा, शिया फेडरेशन के संरक्षक एजाज रिजवी एडवोकेट, महेवा मण्डी के आढती एवं समाजसेवी हाजी जान मुहम्मद, मुहम्मद आजम, फरहान आलम, हाफिज नजरे आलम, आदिल फिरोज एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी एवं शमशेर अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।