ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों के साथ लोकतंत्र सेनानियों को भी सम्मान से नवाज़ा गया। इसी कड़ी में मीसाबंदी नियामत खान को सरकार की तरफ से उनके घर पर सम्मानित किया गया। उन्हें कलेक्टर ऑफिस से भेजे गए तहसीलदार महेश शर्मा ने शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें सम्मानित किये जाने पर दिलीप राजपाल, खुर्शीद मंसूरी, आरिफ नूर, जितेंद्र परिहार आदि ने बधाई दी। लोकतंत्र सेनानी नियामत खान ने बताया 19 महीने वे आपातकाल के दौरान जेल में गुज़ारे और दो महीने कालकोठरी में भी बंद रहे।