गोरखपुर

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने गोरखपुर में बांटा गर्म कपड़े और कंबल

हर साल दिसम्बर और जनवरी की सर्दी में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गर्म कपड़े और कंबल बांटता है। इसके इलावा और भी बहुत से नेक काम करता रहता है

इस साल भी दिसंबर महीने की सर्दी में कंबल और गर्म कपड़े ग़ौसे आज़म फाउंडेशन बांट चुका है

जनवरी महीने की सर्दी में भी ग़ौसे आज़म फाउंडेशन देश के ग़रीबों और हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बांट रहा है

आज ज़िला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन द्वारा गोरखनाथ पुल, बक्शीपुर, बहरामपुर, रेलवे लाइन आदि में गर्म कपड़े और कंबल बांटने का काम किया गया

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि ठंड से परेशान ग़रीबों, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों, राहगीरों को गर्म कपड़े देने और कंबल ओढ़ाने पर दिल को बहुत ही सुकुन मिलता है। हमारे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी हमें यही बताते हैं कि अल्लाह की मख़्लूक़ की ख़िदमत करने से जहां ढ़ेर सारी दुआएं मिलती हैं, वहीं अचानक आने वाली मुसीबतों से छुटकारा भी मिल जाता है

कंबल और गर्म कपड़े बांटने के दौरान ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफिज मोहम्मद अमन, रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), रियाज़ अहमद, सैफ अली अंसारी, मोहम्मद शारिक, सैफ हाशमी आदि मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *