श्रम विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन की संयुक्त पहल
महिलाओं को मच्छर मारने वाली अगरबत्ती एवं बच्चों में चाकलेट एवं बिस्कुट भी वितरित
स्वच्छता का पाठ पढ़ा बच्चों को लम्बे बाल भी कटवाएं गए, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
गोरखपुर। खोराबार विकास खण्ड के जंगल रामगढ़ चवरी मुसहर बस्ती में बच्चों और महिलाओं के ठंड से ठिठुरते पांवों को शनिवार को चप्पल मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। श्रम विभाग, जिला पंचायती राज विभाग और हेरिटेज फाउंडेशन की संयुक्त पहल से बस्ती के बच्चों और महिलाओं को 100 जोड़ी हवाई चप्पल, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती, बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किया गया।
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनीता अग्रवाल ने बच्चों एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। हर दिन स्नान करने, हाथ, बाल और नाखून की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने सभी को शौचालयों के इस्तेमाल करने एवं हाथों की सफाई की के प्रति जागरूक करने के साथ कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति भी जागरूक किया। श्रम विभाग की ओर से आए वरिष्ठ सहायक विकास कुमार श्रीवास्तव ने सभी के ई श्रम पंजीकरण के प्रति जागरूक करते हुए शीघ्र ही कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया। गालीबंद अभियान के सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चौबे ने बच्चों और महिलाओं को गाली न देने के प्रति जागरूक किया। ठोस तरह एवं अपशिष्ट प्रबंधन जिला सलाहकार शशि भूषण सिंह, स्वच्छ भारत मिशन जिला परियोजना समन्वयक बच्चा सिंह ने भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान हेरिटेज फाउंडेशन से अनिल कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत खोराबार बहादुर प्रसाद, खण्ड प्रेरक आशुतोष वर्मा एवं अंगद प्रजापति, ग्राम प्रधान महेंद्र पासवान, ओडीएफ दस्ता के टीम लीडर चंद्रशेखर, अजीत पासवान और वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
और बच्चों के काटे गए लम्बे बाल
मुसहर बस्ती के तमाम बच्चों के बाल काफी लम्बे और गंदगी से रंगीन हो गए थे। उनमें काफी जुंए भी थे। नाई बुला कर दर्जनों बच्चों के बालों की कटिंग कराई गई। कटिंग का यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला।