गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम का जुलूस अमनो अमान के साथ समपन्न हो जाने पर शहर के मुतवल्लियों को इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के तत्वधान में 12 अगस्त को इमामबाड़ा स्टेट में 2:00 बजे सैय्यद मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और उनका हौसला अफजाई किया जाएगा।
यह मुतवल्ली अमन के सिपाही है जिनके दम पर शहर में अमन की रोशनी जल रही है।
मुतवल्ली सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उर्दू एकेडमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा साहब होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर अजीज अहमद पूर्व विधायक डॉक्टर मोहसिन खान महबूब सईद हरीश प्रबंधक इस्लामिया इण्टर कॉलेज व शाकिर अली सलमानी हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष सहित वशिष्ठ लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे उक्त जानकारी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान व सैय्यद वसीम इकबाल शकील शाही ने संयुक्त रूप से दिया महासचिव हाजी सोहराब खान में मुतवल्लियों से इमामबाड़ा स्टेट में समय से पहुंचने की अपील किया ताकि कार्यक्रम सम्पन्न हो सके।