गोरखपुर महाराजगंज

नादिया खान ने नेट जेआरएफ परीक्षा क्वालीफाई किया

गोरखपुर। नासिर लाइब्रेरी उंचवा के जरिए नेट की तैयारी कर रही नादिया खान ने उर्दू विषय से यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। परीक्षा परिणाम 24 जुलाई को घोषित हुआ।

मूलतः लक्ष्मीपुर महराजगंज जिले के रहने वाली नादिया खान की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय मदरसे से हुई। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा सरदार पटेल इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर महराजगंज से पास की। बीए परीक्षा लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज आनंदनगर से पास की। एमए परीक्षा उर्दू विषय से (व्यक्तिगत) गोरखपुर विश्वविद्यालय से पास की। इस बार नादिया ने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र व नासिर लाइब्रेरी का मान बढ़ाया है। नादिया ने अल्लाह तआला का शुक्र अदा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय मां सुब्बूहुन निसा व पिता नबीउल्लाह खान, डा. सगीर आलम, डा. रजीउर्रहमान, डा. साजिद हुसैन, डा. महमूद हसन व यूजीसी नेट की निशुल्क कोचिंग देने वाली संस्था नासिर लाइब्रेरी को दिया है। उन्होंने कहा कि नासिर लाइब्रेरी में उन्हें अध्ययन करने में काफी मदद मिली।

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शार्टकट न अपनाएं, पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अध्ययन करें, सफलता जरूर मिलेगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *