बाराबंकी

बाराबंकी: ग्यारहवीं मोहर्रम को अरविंद सिंह गोप ने कर्बला पहुंच कर लगाई अपनी हाजरी

  • और क़र्बला के बहत्तर शहीदों को सलाम पेश करते हुए पेश की खिराजे अकीदत।
  • हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौजए मुबारक पर आने वाले सभी जायरीनों को अपने हाथों से चाय पिलाई

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी )ग्यारहवीं मोहर्रम को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र हैदरगढ़ के ग्राम आलमपुर सैय्यदवाड़ा में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौजए मुबारक पर शहादत के दूसरे दिन सभी लोग हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वालों ने हाजरी लगाई,और लब्बैक या हुसैन की सदाओं से नारा बुलंद करते हुए रौजए मुबारक पर पहुंचे।
इस मौके पर प्रत्येक वर्षो की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने भी पहुंच कर अपनी हाजरी लगाई। और कर्बला के बहत्तर शहीदों को सलाम पेश करते हुए खिराजे अकीदत पेश की। और हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौजए मुबारक पर आने वाले सभी जायरीनों को अपने हाथों से चाय पिलाई। चाय की सबील हर वर्ष पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप की जानिब से लगाई जाती है।यह सिलसिला लगभग बीस वर्षो से लगातार जारी है।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,अकील अहमद जैदी,अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, अम्मार जैदी,फारूक अहमद, मोहम्मद कफील जैदी, मोहम्मद इसरार, खैराती प्रधान, रईस अहमद,फजल मेंहदी पूर्व प्रधान,हबीब हुसैन, शिफाउल हुसैन, अब्बास भाई,संतोष रावत,आदि हजारों लोगों ने शिरकत की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *