गोरखपुर

पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के ख़िलाफ़ मुसलमानों में बहुत आक्रोश है। यति नरसिंहानंद पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ़्तारी की मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं व मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी अभिनव त्यागी को सौंपा। एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पैगंबरे इस्लाम ज़िंदाबाद, नरसिंहानंद मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। वहीं पैग़ंबरे इस्लाम की शान में बेअदबी करने वाले नासिक के रामगिरी नामक व्यक्ति की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की तौहीन व गुस्ताख़ी नाकाबिले बर्दाश्त है। भारत का संविधान किसी भी धर्म के मजहबी पेशवा व किताब की तौहीन करने की इजाजत नहीं देता है। इसके बावजूद यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने अभी हाल ही में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के बारे में घोर अपशब्द कहा है। नरसिंहा नंद का गैर जिम्मेदाराना बयान दो समुदाय में नफ़रत फैलाने वाला है। नरसिंहा नंद ने भारतीय गंगा जमुनी तहजीब पर हमला किया है। विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। नरसिंहा नंद ने दुनियाभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। नरसिंहा नंद ने मुल्क के अमनो अमान को भंग करने की कोशिश की है। नरसिंहा नंद ने भारत के संविधान की खिलाफ़वर्जी करके हिन्दू मुसलमान में दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की है। नरसिंहा नंद पर मुकदमा दर्ज कर फौरन गिरफ्तार किया जाए। सख्त से सख्त सजा दी जाए।

एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष मो. कैस अंसारी ने कहा कि आये दिन इस्लाम धर्म की मुकद्दस हस्तियों पैगंबरे इस्लाम, क़ुरआन, खुलफा-ए-राशिदीन, सहाबा, अहले बैत व औलिया किराम की शान में गुस्ताखी की जा रही है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी मजहब की मुकद्दस हस्तियों व किताबों की बेहुरमती करने का किसी को हक़ नहीं है।

नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी ने कहा कि देश में फसाद फैलाने वाले लोगों का आए दिन हौसला बुलंद हो रहा है इसलिए इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह लोग फिर कभी ऐसी हरकत न करें। किसी भी धर्म के पेशवा व किताब की तौहीन पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाया जाए। समाज में नफ़रत फैलाने वालों पर देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाया जाए।

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष रफीउल्लाह सलमानी ने कहा गुस्ताख नरसिंहा नंद ने देश में फसाद फैलाने की कोशिश की है तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का काम किया है। इसलिए उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। पैगंबरे इस्लाम के लिए जान और माल सब क़ुर्बान है। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुनव्वर अहमद, नज़ीर अहमद सिद्दीकी, मो. शमीम खान, मो. अरमान सिद्दीकी, मो. नदीम, सैयद नदीम अहमद, मुफ्ती मुनव्वर रज़ा, हाफिज रजी अहमद, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, हाफिज अल्तमश, नूर मोहम्मद दानिश, सलमान अली, अब्दुर्रहमान, मोहसिन अत्तारी, अयाज, समीर अली, परवेज़ खान, गुलाम जिलानी, मौलाना जहांगीर, हाफिज अल्तमश, हाफिज असलम, महताब आलम, यासीन खान, खुर्शीद आलम, हाफिज जमालुद्दीन, मो. शाहरुख, कैफ, शोएब, सुहेल अत्तारी, अहमद आतिफ, इंजमाम खान, हाफिज अशरफ रज़ा, शहाबुद्दीन अली, सैयद शहनवाज, एसएफ अहमद, समद अहमद आदि मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *