पंजाब & हरयाणा

फर्नेस इकाई में हादसा: भट्ठी में उबल रहा लोहा मजदूरों पर गिरा, सात झुलसे, दो गंभीर

पंजाब के औद्योगिक शहर मंडी गोबिंदगढ़ के अमलोह रोड इलाके स्थित कुंभड़ा गांव में शनिवार दोपहर बाद फर्नेस इकाई में हादसा हो गया। इसमें सात मजदूर झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ जब भट्ठी में लोहा पिघलाने का काम चल रहा था। उबाल आने के कारण लोहा भट्ठी के पास काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। हादसे में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और पांच अन्य घायलों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस थाना मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ आकाश दत्त का कहना है कि घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। इस संबंधी इकाई के मालिक से संपर्क नहीं हो पाया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *