- महंगाई के कारण कम बच्चे पैदा करना चाहती हैं महिलाएं।
अमेरिका में बच्चों का पालन-पोषण करना महंगा हो गया है. ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के एक आकलन के अनुसार, एक बच्चे की परवरिश की लागत करीब 8 लाख डॉलर यानी 6.40 करोड़ रुपए हो गई है. यदि इसमें से कॉलेज की पढ़ाई के दौरान लगने वाला पैसा काट दिया जाए तो एक बच्चे को पालने की लागत 3.10 लाख डॉलर यानी 2.48 करोड़ रुपए है.
यह लागत साल 2017 के मुकाबले करीब 64 लाख बढ़ गई है. ये लागत सिर्फ तभी है, जब बच्चे को केवल 17 साल तक पाला जाए. ये आकलन केवल मध्यम आय वाले परिवारों के लिए है और माता पिता दोनों कमा रहे हैं. अमेरिका में आमतौर पर 4 साल तक कॉलेज की पढ़ाई होती है. इसके लिए एक परिवार को 5 लाख डॉलर यानी 4 करोड़ रु. खर्च करने पड़ते हैं.
मातृत्व सर्वे में पाया गया कि मिलेनियल (26 से 41 की उम्र) और जेन-जेड (10 से 25 की उम्र) के लोगों की और बच्चे पैदा करने की योजना नहीं है. 2022 में 30% माताओं ने कहा कि वे और बच्चे चाहती हैं. 2020 में 43% ने और बच्चे पैदा करने की इच्छा जाहिर की थी. बढ़ती महंगाई की वजह से भी लोग और बच्चे नहीं चाहते हैं.