- रामलीला मैदान में राहुल गाँधी ने रैली को किया संबोधित…
दिल्ली।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रविवार को हल्ला बोल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रही है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, “देश की हालत सबके सामने है. भाजपा के राज में देश में नफरत बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. आरएसएस-भाजपा देश को बांटकर राज कर रहे हैं. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. मीडिया देश के लोगों को डराती है. नफरत और डर का फायदा देश के दो उद्योगपति उठा रहे हैं. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. चाहे एयरपोर्ट हो या चाहे सेलफोन या तेल हो….फायदा इन्ही दो उद्योगपतियों को जा रहा है।
मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा, “आम आदमी मुश्किल और दर्द में है. पेट्रोल, गैस, तेल, दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस राज में इतनी महंगाई नहीं थी. विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है.” उन्होंने कहा कि देश की जनता को हर हाल में जागना होगा. देश की आत्मा को बचाने का काम करना होगा. आज एक देश में दो हिस्सों में बंट गया है. एक देश गरीबों का और दूसरा अरबपतियों का. ये देश केवल उद्योगपतियों का नहीं. कांग्रेस की मनसा देश को एक बनाना है.”