अबू शहमा अंसारी
दरियाबाद, बाराबंकी| आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वयं सहायता की महिलाओं ने आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन किया इसमें मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख आकाश पांडे मौजूद रहे
खबर बाराबंकी विकास खंड दरियाबाद ब्लॉक की है यहां पर बड़े ही धूमधाम से महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें महिलाओं ने दरियाबाद ब्लॉक से दरियाबाद मेन चौराहे तक का तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें भारत माता की जय कारा के साथ लोगों को हर घर तिरंगा का लगाने की अपील की जिस में मौजूद बद्री प्रसाद BMM अनीता वर्मा जिला उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा Bc वर्षा वर्माBc सखी शिवानी वर्मा सुनीता शशि वर्मा भानुमति निशा वर्मा सलमा बानो नीता विश्वकर्मा संगठन अध्यक्ष मौजूद एवं आकाश पांडे ब्लाक प्रमुख दरियाबाद अपने साथियों के साथ ब्लॉक दरियाबाद से भव्य तिरंगा यात्रा को लेकर दरियाबाद रेलवे स्टेशन से मुरारपुर होते हुए भिटरिया रामसनेहीघाट तक की यात्रा संपन्न की गई जिसमें बाबा अनुज शुक्ला छोटा योगी शरद शुक्ला अजय नाथ शुक्ला लवलेश पंडित आकाश आर्य एवं दरियाबाद कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।