बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)आजादी की खुली हवा में सांस लेने के लिए हमारे महापुरुषों ने त्याग संघर्ष बलिदान और एकजुटता के साथ लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाई थी, इस आजादी को हर कीमत पर बचाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की उपस्थिति में झंडारोहण के उपरांत पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे महापुरूषों ने तमाम कुर्बानियां दी, आज का दिन देश पर मर मिट जाने वालों की कुर्बानियों के साथ एकता भाईचारे बंधुत्व को याद रखते हुए अपने अंदर उस जज्बे को जगाये रखने के साथ-साथ उनसे बचाए रखने का भी दिन है जो अपनी जहरीले बातों से हमारे देश की एकता बंधुत्व भाईचारे को खत्म कर देना चाहते हैं। क्योंकि आजादी की लड़ाई में सभी जाति धर्म संप्रदाय वर्ग के लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें यह आजादी दिलाई है। उन सब शहीदों की कुर्बानियों और भावनाओं को संजो कर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, नगर पालिका परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, जिला महामंत्री हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, रिजवान संजय, श्रीमती तरन्नुम निशा, सुरेश चंद्र गौतम, पूर्व सभासद दीपक गुप्ता, जिला सचिव समीम फन्ने, ओमचंद यादव, सिराज उस्मानी, उमाकांत यादव, राजेश वर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, हाजी जाहिद, प्रेम प्रकाश यादव, हसमत अली गुड्डू, प्रबुद्ध सभा जिला अध्यक्ष करन मिश्रा, छात्र सभा निवर्तमान अध्यक्ष आकाश यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता झंडारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।