बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)रौनाही अयोध्या में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव का बाराबंकी मुख्यालय से छः किलोमीटर की दूरी पर रसौली में नेशनल हाईवे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुआ जोश भरा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अयोध्या में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह लखनऊ से कार से निकले।जिले की सीमा में उनका काफिला पहुंचते पर रसौली में करीब 12.10 पर सपाइयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उमेश उर्फ संतोष रावत, डीडीसी वहीं इस मौके पर डी डी सी मुशर्रफ अली,मो जफर पूर्व प्रधान,इकराम अली,मो कमर आदि ने फूल मालाये पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। सपा मुखिया ने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिवादन किया।वहीं जैदपुर विधायक गौरव रावत के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या सपा पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।