विद्युत उपकेन्द्रों से बिजली कटौती के कारण जनता परेशान
महराजगंज
शब्बीर अहमद निजामी, हमारी आवाज
जनपद के विधुत उपकेंद्रों द्वारा बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता गर्मी से बेहाल हो चुकी है। 24/घंटे में बड़ी मुश्किल से 3 से 4 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। वो भी कभी 15/ मिनट तो कभी आधे घण्टे के लिये। जबकि दिन में तो बिजली बिल्कुल नही आरही है। बिजली के इस अघोषित कटौती से जनपद की जनता बहुत ज्यादा परेशान है। योगी सरकार में जहां मुख्यमंत्री सभी विभागों के कर्मचारियों को जनता के हितों का ख्याल रखने का निर्देश दे रहे हैं लग रहा है कि जनपद के बिजली विभाग पर मुख्यमंत्री के निर्देषों का कोई असर नही हो रहा है। परतावल बिजली विभाग के जेई से बात करने पर बताया गया कि आगे से कटौती चल रही है। इस तरह का बहाना बनाकर जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं परतावल क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के लिये आवाज नही उठा रहा है। अब ऐसे में जनता अपनी समस्या किससे कहें। बिजली विभाग बिल तो टाइम से वसूल रहा है। लेकिन बिजली देने में नाकाम है।