हमारी आवाज़ फरेंदा
फरेंदा: थाना कोतवाली फरेंदा के अंतर्गत बृजमनगंज रोड पर स्थित गणेशपुर के समीप एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सीएचसी बनकटी में चल रहा है
जानकारी के मुताबिक गणेशपुर के पास बृजमनगंज रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को इतनी जोर से टक्कर मारी की पिकअप और बाइक दोनों गहरे नाले में जा गिरे पुलिस ने बताया कि हादसा भीषण होने की वजह से एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पहचान राधेश्याम चौधरी (45) के तौर पर हुई है जो लेहड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है खबर लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो सकी