बरेली

जुमा-तुल-विदा रमज़ान के रुख़सत का पैगाम। बरेली की मस्जिदों में नमाज़ का वक़्त तय

दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा तुल विदा कहलाता है। ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है। अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करे इस माह कही गफ़लत हुई हो तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठाया जाए। उन्होंने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जुमा-तुल-विदा और ईद-उल-फितर के त्यौहार को अमन-ओ-सुकून के साथ मनाए।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों,ख़ानक़ाहो व मस्जिदों के इन्तेज़ामिया कमेटी ने जुमा-तुल-विदा की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया है। *मुख्य नमाज़ किला की जामा मस्जिद में 1.30 बजे अदा की जाएगी। *12.40* पर सबसे पहले कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद में
12.45 चौकी चौराहे वाली व जसोली की पीराशाह मस्जिद।
3.30 बजे सबसे आखिर में दरगाह आला हजरत की रज़ा मस्जिद,खानकाह-ए-नियाज़िया,काकर टोला की नूरानी मस्जिद में नमाज़ अदा की जाएगी।
1.00 बजे दरगाह शाह शराफत अली मियां,बाजार संदल खान की दरगाह वली मियां,आज़म नगर की हरी मस्जिद कोतवाली की मोती मस्जिद,बाँसमण्डी की जन्नतुल फिरदौस मस्जिद,शाहमत गंज की मस्जिद हबीबशाह
1.30 गुलाब नगर की दरगाह बशीर मियां पर नगर निगम वाली मस्जिद,काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद,कुमार टाकीज़ की हाते वाली मस्जिद,आज़म नगर की जामुन वाली मस्जिद,कटी कुईया की पतंग शाह मस्जिद
1.40 कचहरी वाली मस्जिद,
2.00 दरगाह शाहदाना वली मस्जिद,बिहारीपुर की मस्जिद बीबी जी,घेर जाफ़र खान की मिर्जाई मस्जिद,मलूकपुर की मुफ्ती-ए आज़म मस्जिद,करोलान की आला हज़रत मस्जिद,बाँसमण्डी गरीब नवाज़,सैलानी की हबीबिया मस्जिद
2.30 सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद,
3.15 कटरा मानराय की यतीमखाना मस्जिद अदा की जाएगी।

नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *