गोरखपुर

पेटिंग बना छात्रों ने दिया जल एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश

शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह

समारोह के दूसरे दिन विश्व जल दिवस एवं वन्यजीव विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता

गोरखपुर।
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले स्थापन दिवस साप्ताहिक समारोह के दूसरे दिन विश्व जल दिवस पर छात्रों ने पेटिंग बना कर जल एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह ने छात्रों को बताया कि ब्राजील के रियो द जेनेरियो में ‘पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन’ साल 1992 को हुआ था। इसी दिन निर्णय लिया गया कि हर साल 22 मार्च के दिन विश्व जल दिवस मनाया जाएगा। साल 1993 के 22 मार्च को पहला विश्व जल दिवस मना। इस बार की थीम ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना’ है।
विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों ने पेटिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। माउंट लिट्रा जी स्कूल से राशि पाण्डेय, निओ एम्बियन्स अकादमी से अर्पणा त्रिपाठी, चांदनी यादव, पलक जयसवाल, रश्मी सिन्हा, रोशनी मौर्या, सुप्रिया यादव, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संस्कृति सांकृत्यायन समेत 21 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी कल्पनाशीलता प्रदर्शित करते हुए जल एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश देते हुए चित्र बनाएं। इस दौरान एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा, हेरिटेज फाउंडेशन की डॉ अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, अनिल कुमार तिवारी, धीरज सिंह, हेरिटेज एवियंस से डॉ संदीप श्रीवास्तव, शुभम यादव, इम्तियाज खान, रोटरी क्लब मिड टाउन के राज कुमार बथवाल, नीलमणि सिंघानिया, शेखर चंद्र श्रीवास्तव, वी फॉर एनिमल के नीतिन अग्रवाल, दीपक कारीवाल, सर्वज्ञ मनी त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, शैलेश कुमार गुप्ता, वन्य जीव रक्षक नीरज सिंह, शिक्षक विवेक यादव, ओमबीर यादव, रोशन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

कल के कार्यक्रम

वन्यजीव पर क्विज प्रतियोगिता 10 बजे से 1 बजे तक होगा पंजीकरण
01 बजे से प्रतियोगिता शुरू,फोन नम्बर 7839887251 पर पाए जानकारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *