शिक्षा हरदोई

फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी- नई शिक्षा नीति के तहत संवारे जाएंगे बच्चे

बावन में चल रहा है चार दिवसीय प्रशिक्षण

हरदोई। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी ( एफएलएन ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया जा रहा है कि बच्चे किस तरह पढ़ने-लिखने व बुनियादी संख्या ज्ञान का पैमाना हासिल कर सकते हैं।
बावन बीआरसी पर सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण में एआरपी गिरिजा शंकर सिंह ‘जीएस सिंह ‘, अभिषेक तिवारी,निरूपमा सिंह और दीप्ति द्विवेदी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में प्रवाह और सटीकता के साथ 45-60 शब्द प्रति मिनट पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के बारे प्रशिक्षित किया। एआरपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्री-स्कूलिंग को बेहतर बनाया जाएगा। एफएलएन कार्यक्रम में 3 से 9 साल के बच्चों को शामिल किया जाना है। उनकी बुनियादी शिक्षा को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही उनकी सेहत रहे और प्रभावी संवाद मे निपुणता हासिल कर सकें। इन सब बातों पर ध्यान रखना ज़रूरी है। गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के बना कर कार्य कराना, प्रोजेक्ट कार्य, प्रश्नोत्तरी,रोल-प्ले, मौखिक-लिखित प्रस्तुतिकरण जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षामित्रों को भी शामिल किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *