संडीला। यासिर क़ास्मी
क्षेत्र में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेजों तथा सरकारी संस्थानों में महिलाओं को सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मदरसा जामिया फुर्कानिया संडीला में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें तालिबान अपना प्रोग्राम पेश किया , इस मौके पर प्रिंसिपल सुमैरा सिद्अदीकी,अध्यापिका जेनब फातमा व अन्य मौजूद रहे । नवीन तहसील में एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला डेस्क प्रभारी साधना सिंह व महिला लेखपालों ने लोगों को निशुल्क खतौनी, शॉल वितरित की। इस दौरान महिलाओं ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। नायब तहसीलदार भीम चंद सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे। नगर पालिका सभागार में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच महिला सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन रईस अंसारी, ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित सभासद मौजूद रहे। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदेहना में गांव की सर्वाधिक शिक्षित बहू मीना देवी, वर्ष 2020-21 में इंटरमीडिएट पास छात्रा आरती राजपूत व नववधू स्नातक आस्था राजपूत सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित कर महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नारायण लाल, उमेश सिंह, शिखा मौर्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं उच्च प्राथमिक स्कूल सांक में भी शिक्षा चौपाल व शपथ समारोह आयोजित कर महिला दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि बीईओ मनोज कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ शीलू तिवारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मुन्नी, प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ला, पूनम सिंह सहित लोग मौजूद रहे।