हर साल की तरह इस साल भी इलाक़ा-ए-थार की मरकज़ी दर्सगाह दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ के ज़ेरे निगरानी चलने वाले सभी मदारिस व मकातिब के सभी मुदर्रसीन और जुम्ला फारिग़ीन(अबना-ए-क़दीम व जदीद) की सालाना मज्लिसे मुशावरत (मीटिंग) आज सुबह 9:00 से 12:00 बजे के दरमियान नूरुल उ़ल्मा पीरे तरीक़त हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी मद्द ज़िल्लहुलआ़ली की सरपरस्ती में मुनअ़क़िद होगी!
वाज़ेह हो कि दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ अपने ज़ेरे निगरानी इलाक़ा-ए-थार के मुख्तलिफ मवाज़आत (क़स्बों व गावों)में लगभग 85 तअ़लीमी शाखैं बशक्ले मदारिस व मकातिब चला रहा है,इन शाखों की हर साल शअ़बान में एक सालाना मिटिंग मुन्अ़क़िद होती है जिस में शाखहा-ए-इदारा के सभी मुदर्रिसीन और जुम्ला फारिग़ीन की शिरकत होती है!
इस मिटिंग में शाखों की सालाना कार कर्दगी पेश किए जाने के साथ शाखों के मुदर्रिसीन और फारिग़ीने अनवारे मुस्तफा को अपनी जगहों पर जो भी परेशानियाँ व मुश्किलात होती हैं उन्हें शिकायती तौर पर मिटिंग में रखने और दारुल उ़लूम व शाखहा-ए-दारुल उ़लूम की तअ़मीर व तरक़्क़ी और फरोग़े इल्म व अदब नीज़ तब्लीग़े दीने मतीन के लिए बेहतर तजावीज़ रखने का पूरा पूरा मौक़ा दिया जाता है!
शाखहा-ए-इदारा के मुदर्रसीन की जो भी जाइज़ व मुनासिब शिकायत होती है उसे दूर करने की हर मुम्किन कोशिश की जाती है!
इस मिटिंग में दारुल उ़लूम की तरफ से कुछ मुफीद तज़ावीज़ व हिदायात भी जारी की जाती हैं!