मीरा रोड : मूवमेंट फार पीस एंड जस्टिस ( एम पी जे ) मीरा रोड ने सरकारी राशन की दुकानों के संबंध में उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला में जोगेश्वरी के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं एम पी जे स्वयंसेवक अब्दुल हुसैन उर्फ मुश्ताक भाई ने भाग लिया। इस कार्यशाला में मुश्ताक भाई ने वहां मौजूद जरुरतमंद और परेशान महिलाओं के प्रशन के उत्तर दिए । इस अवसर पर महिलाओं ने राशन की दुकानों से जुड़ी कई समस्याओं का जिक्र किया दुकानों का देरी से खुलना समय पर राशन न मिलना , दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को धक्के खिलाना, और विभिन्न हथकंडे अपनाकर उनका राशन हड़प करने की कोशिश करना, दुकानों के खुलने और बंद होने के समय का पंजीयन नोटिस बोर्ड पर नहीं दिया जाना, निश्चित मात्रा में राशन न मिलना, जैसी शिकायतों का जिक्र किया गया। साथ ही विधवाओं ने कहा कि राशन कार्ड पर दर्ज आय बहुत पहले की है जब उनके पति जीवित थे लेकिन अब उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है मगर आय बहुत होने का बहाना बनाकर उन्हें राशन से वंचित रखा जा रहा है। इसके अलावा कुछ महिलाओं ने कहा कि उनके राशन कार्ड पर मुंबई का पता लिखा हुआ है इस कारण मीरा रोड की राशन दुकानों पर उन्हें राशन नहीं दिया गया। मुश्ताक भाई ने सभी प्रशन के संतोषजनक उत्तर दिए उन्होंने ने विस्तार से बात करते हुए सभी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की । सवालों के जवाब देते उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर एस आर सी नंबर के माध्यम से सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित राशन की राशि जानिए। दुकानदार की धोखाधड़ी के बारे में उपभोक्ताओं को राशन को सुचना देनी चाहिए अथवा ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है । स्वयंसेवक मोइज पटेल ने कहा कि हमें इन घोटालों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है । कार्यशाला में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की प्रशिक्षण दिया गया।
साजिद महमूद शेख, मीरा रोड