तुर्कमानपुर, कसाई टोला, जवाहर किराना स्टोर के सामने गली में महीना दिन से हो रहे कार्य में बहुत सी तरह की लापरवाही होने के साथ साथ किसी दिन बहुत बड़ी अनहोनी का खतरा से मोहल्ले के निवासियों को डर सता रहा… क्योंकी ठेकेदार और सभासद महोदय की मनमानी से गली के अंदर बीच रास्ते में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिस से राह चलना मुश्किल हो गया है साथ ही साथ मलेरिया व डेंगू के मच्छरों के प्रकोप का भी खतरा बढ़ गया है और कंस्ट्रक्शन कार्य में मनमानी तरीके से रुका हुआ है.. जहां रोज कम से कम 15 से 20 आदमी काम करने वाले होने चाहिए वहां मनमानी 1 या 2 आदमी ही काम करते दिखाई देते है या कभी कोई नही आता जिस से बुजुर्गो महिलाओं और बच्चों को खास तौर पे आने जाने में दिक्कत हो रही है.. ठेकेदार की लापरवाही को रोकने के लिए माननीय नगर आयुक्त जी और माननीय नगर महापौर जी व ग्रामीण गोरखपुर विधायक जी से गुज़ारिश है की इस निर्माणधीन साइट पे जरूर आने का कष्ट करें… ताकि निर्माणधीन कार्य को नियामित रूप से पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है… धन्यवाद…
निवासी : इंजीनियर सेराज अहमद राईन
9044500777