मुंबई

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मंठा, जालना तहसील अध्यक्ष शेख अश्फाक एवं महासचिव आमेर पठान को बनाया गया

  • पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन-शेख अश्फाक

जालना, महाराष्ट्र।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की सहमति पर जालना ज़िला अध्यक्ष शेख उमर (बबलू भाई) ने मंठा निवासी दैनिक लोकसंपर्क मराठी दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रतिनिधी शेख अश्फाक को मंठा, जालना का तहसील अध्यक्ष तथा दैनिक दमदार जंग के पत्रकार आमेर पठान को तहसील महासचिव बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में सभी गांवों के पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।
शेख अश्फाक ने कहा कि पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है।
शेख अश्फाक और आमेर पठान को ज़िला अध्यक्ष शेख उमर (बबलू भाई) एवं ज़िला महासचिव प्रेम जाधव के हाथों नियुक्ती पत्र दिया गया।
शेख अश्फाक को मंठा, जालना तहसील अध्यक्ष तथा आमेर पठान को तहसील महासचिव मनोनीत किए जाने पर मोहम्मद परवेज़, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, मो.एजाजुल हक, मो. सुल्तान अख्तर, व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव मराठवाडा), देवेंद्र योगेन्द्र भोंडे (इम्पैक्ट 24 न्यूज), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष मराठवाडा), शेख नबी सिपोराकर (मराठवाडा उपाध्यक्ष), फारूख शेख (जिला अध्यक्ष, जलगांव), प्रो. लुकमान कुरैशी (जिला अध्यक्ष, बुलढाणा), शकील अहमद (जिला अध्यक्ष, परभणी), तौफिक कुरैशी (जिला अध्यक्ष लातूर), सैय्यद मिन्हाजउद्दीन (जिला अध्यक्ष, बीड), अयाज अहमद खान (जिला अध्यक्ष, मुंबई), जैनोद्दीन पटेल (जिला अध्यक्ष, नांदेड), फय्याज कुरैशी (जिला अध्यक्ष, वाशिम), अनिल खडसे (ज़िला अध्यक्ष हिंगोली), कृष्णा रौराले, लक्ष्मण राजुरकर, शबाब बागवान (जगमित्र), हाफिज खान आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *