गोरखपुर। महिलाओं को अपने बातों में फंसाकर और उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके जेवर लेकर फरार होने वाले शातिर ठग को ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाला और पहुंचा दिया सलाखों के पीछे।
एम्स पुलिस ने एक ऐसे शातिर अंतर्जनपदीय ठग को गिरफ्तार किया है जो अपने बातों में उलझा कर महिलाओं को ठगने का काम करता था।7 जुलाई को एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अंतर्गत बेलवा खुर्द की रहने वाली सोनमती देवी को इसने अपना शिकार बनाया और उनके जेवर लेकर फरार हो गया।पुलिस को दी गई तहरीर में सोनमती ने बताया कि वह सुबह अपने खेत के तरफ जा रही थी।तभी एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से उनके पास पहुंचा और खुद को उनके बेटे प्रमोद का दोस्त बताया और उनसे बातें करने लगा उसने बताया कि प्रमोद का एक पार्सल आया है सोनमती ने बताया कि वह ठग बातों में उलझ गई और उसकी बाइक पर बैठकर कोनी मोड़ तक गई।वहां पर अज्ञात बाइक सवार ने सोनमती देवी के सभी जेवरात ले लिए और मौके से फरार हो गया।
कुछ देर के बाद सोनमती देवी को ठगे जाने का एहसास हुआ उन्होंने एम्स थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस के लिए इस ठग को ढूंढना एक चैलेंज बन गया।थाना अध्यक्ष एम्स मदन मोहन मिश्रा ने इस मुकदमे की विवेचना सोनबरसा चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद को सौंपी। चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद ने इस मामले के खुलासे के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र का सहारा लिया।उन्होंने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सकड़ों सीसीटीवी कैमरों को गहनता से देखने के बाद इस शातिर ठग का सुराग पुलिस को लगा। पुलिस ने आज कुसम्ही बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर शातिर ठग बहादुर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय आरोपी बहादुर के पास से पुलिस ने चोरी की दो पायल और नशीली गोलियां बरामद किया।
पूछताछ में बहादुर ने बताया कि वह गोरखपुर और महाराजगंज में ऐसी कई घटना को अंजाम दे चुका है जहां वह अपनी बातों में उलझाकर महिलाओं के जेवर लेकर फरार हो जाता था। और इन जेवरात को वह नेपाल ले जाकर बेचने का भी काम करता था।