गोरखपुर। आज 26 अगस्त 2023 शनिवार को हज़रत सैयद क़यामुद्दीन शाह अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक जाफ़रा बाज़ार सब्जपोश हाउस मस्जिद के प्रांगण में मनाया गया।
जाफरा बाजार में ‘सब्जपोश’ खानदान बहुत जमाने से आबाद है। 26 अगस्त 2023 को इस खानदान और गोरखपुर के सबसे बड़े वलियों में शुमार हजरत मीर सैयद क़यामुद्दीन शाह का उर्स-ए-पाक इंतिहाई अक़ीद व इहतिराम के साथ मनाया गया।
कौन हैं हज़रत सैयद क़यामुद्दीन शाह ? जानने के लिए यहां क्लिक करें