धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी इंडिया की जीएनआरएफ शाखा के स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना परिसर, अमरुतानी बाग, सूर्यविहार, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल सहित कई जगहों पर पौधरोपण किया। अमरूद, जामुन, गुलमोहर, बेला, अशोक, सहजन आदि के पचास से अधिक पौधे लगाए गए।