बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत बाराबंकी आज दिनांक 12/08/2023 को किसानों के मसीहा गरीबों व मजलूमों की आवाज हजारों गरीब की कन्यादान करने वाले जिला में स्वैच्छिक रक्तदान करने की मुहिम चलाने वाले युगपुरुष मा श्रेद्भेय मुकेश सिंह जी की जयंती पर जिला के बहुत से पदाधिकारी सर्वप्रथम अपने अपने तरीके से सार्वजनिक व निजी स्थानों पर वृक्षारोपण किया उसके बाद मा श्रेद्भेय मुकेश सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर हर माह में होने वाला स्वैच्छिक रक्तदान इस बार 12 तारीख को जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा की मौजूदगी में तथा ब्लड बैंक प्रभारी बी पी सिंह की देखरेख में 32 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
इसी प्रकार बंकी ब्लॉक शहाबपुर पंचायत ग्राम ज्योली के किसान यूनियन के बंकी ब्लॉक सचिव विशेष कुमार वर्मा के संगठन के कार्यों को स्वक्षता पूर्वक निर्वाहन एवं किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा 5 अन्य सदस्यों को किसान यूनियन द्वारा कैपटी बोरिंग सेट अनुदान स्वारूप भेंट किया गया
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल अयोध्या मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा राजेश वर्मा मीडिया प्रभारी तहसील अध्यक्ष रामसेवक व बहुत से ब्लॉक अध्यक्ष व बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले ओम प्रकाश वर्मा बाबादीन अशफाक मोनू वारसी अली अहमद ताजुद्दीन नरेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार विजय शुक्ला प्रदीप यादव सत्या नुज वर्मा रईस अहमद रवि यादव जीवन प्रकाश राहुल सिंह अरुण कुमार कुलदीप कुमार प्रेम नारायण प्रमोद कुमार रामसमुझ शिव शंकर सोनी राजदेव सिंह उमेश कुमार आदि मौजूद रहें!