इंदौर। पौधोरोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। इसी जज़्बे से अनुभूति विज़न सेवा संस्थान में हरियाली महोत्सव मनाया। संस्थान पर बच्चों व शिक्षको द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमे अलग अलग तरह के पौधे जैसे नीम, करंज, आंवला, तुलसी, पीपल जैसे पौधों को लगाया गया। संस्था सचिव श्रीमती चंचल सलारिया ने बच्चों को बताया की वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्व है,जिस प्रकार बच्चों का पालन पोषण माता पिता करते है ठीक उसी प्रकार अपने हाथों से लगाए पेड़ पौधों का भी पालन पोषण हमे करना चाहिये। क्योंकि यहीं पेड़ पौधे हमारे जीवन का स्त्रोत है। पेड़-पौधों से ही हमे शुद्ध हवा, पानी, आक्सीजन मिलती है व पर्यावरण शुद्ध होता है। बच्चों ने भी प्रति वर्ष वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। हम सब मिलकर अपने जीवन में प्रति वर्ष किसी विशेष दिन में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Related Articles
देहलवी जमातखाना में हाजियों को सम्मान से नवाजा गया
देहलवी जमातखाना में हाजियों को सम्मान से नवाजा गया
खजराना में पुलिस अधिकारियों ने मुहर्रम जुलूस व ताजिया मार्गों का किया भ्रमण
खजराना में पुलिस अधिकारियों ने मुहर्रम जुलूस व ताजिया मार्गों का किया भ्रमण
शायर तजदीद साक़ी उर्दू अकादमी के जिला समन्यवक नियुक्त
इंदौर। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति विभाग) की निदेशक डॉ.नुसरत मेहदी ने इंदौर के युवा शायर तजदीद साक़ी को अकादमी के इंदौर जिला समन्वयक नियुक्त किया है। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रदेश में बेहतर साहित्यिक समझ रखने और उर्दू अदब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से उन्हें […]


