इंदौर। पौधोरोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। इसी जज़्बे से अनुभूति विज़न सेवा संस्थान में हरियाली महोत्सव मनाया। संस्थान पर बच्चों व शिक्षको द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमे अलग अलग तरह के पौधे जैसे नीम, करंज, आंवला, तुलसी, पीपल जैसे पौधों को लगाया गया। संस्था सचिव श्रीमती चंचल सलारिया ने बच्चों को बताया की वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्व है,जिस प्रकार बच्चों का पालन पोषण माता पिता करते है ठीक उसी प्रकार अपने हाथों से लगाए पेड़ पौधों का भी पालन पोषण हमे करना चाहिये। क्योंकि यहीं पेड़ पौधे हमारे जीवन का स्त्रोत है। पेड़-पौधों से ही हमे शुद्ध हवा, पानी, आक्सीजन मिलती है व पर्यावरण शुद्ध होता है। बच्चों ने भी प्रति वर्ष वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। हम सब मिलकर अपने जीवन में प्रति वर्ष किसी विशेष दिन में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Related Articles
कलेक्टर ऑफिस पर दिव्यांग बच्चों ने गाया राष्ट्र गान व मतदाता जागरूकता गीत
कलेक्टर ऑफिस पर दिव्यांग बच्चों ने गाया राष्ट्र गान व मतदाता जागरूकता गीत
हज यात्रा से लौटे 140 हाजियों का एयरपोर्ट पर किया स्वागत
हजयात्रा से लौटे 140 हाजियों का एयरपोर्ट पर किया स्वागत
इंदौर: सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा आयोजन 14 को
ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लॉयन्स क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “सारेजहां से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” का आयोजन 14 अगस्त को सुबह 10 से 2:30 बजे तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑडिटोरियम एमजीएम मेडिकल कॉलेज, सीआरपी लाइनइंदौर में आयोजित किया […]