- फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान 2023 के अंतर्गत यथा निर्देशित पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह के संरक्षण एवं नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एनसीसी के कैडेट्स एवं रोवर रेंजर्स एजेंट द्वारा पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए बहुत लाभदायक हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महमूदाबाद क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी शमशेर अली अंसारी ने महाविद्यालय प्रांगण में एक पौधरोपण कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा स्वयं पौधरोपित कर महाविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया गया महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौधा लगाकर शासन की महत्वकांक्षी योजना के वांछित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम का नेतृत्व वृक्षारोपण अभियान के महाविद्यालय प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रवींद्र प्रताप सिंह एवं डॉ जेबा खान कार्यक्रम अधिकारी रा०से०यो० द्वितीय इकाई द्वारा किया गया।