गोरखपुर(शोऐब रज़ा)। पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए साथ ही साथ रोपित किए गए पौधों की देखभाल करना भी जरूरी है। यह उदगार उपनगर गोला स्थित विद्यालय जामिया रिज्विया अहल-ए-सुन्नत में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सिक्रेटरी माननीय कमाल खान ने कही। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मे फलदार औषधीय एवं अन्य प्रकार के लगभग 20 पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ क़ादरी, मौलाना हामिद अली, क़ारी ग्यासुद्दीन बरकाती, श्री इम्तियाज अहमद (बड़े बाबू), मा० मोहम्मद उमर, मा० मोहम्मद अब्बास, मा० शाहिद रज़ा, मा० मोहम्मद अफ़ज़ल इत्यादि उपस्थित रहे।