बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अगस्त क्रान्ति 9 अगस्त से कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी की गौरव यात्रा की शुरूआत की गयी है। आजादी की गौरव यात्रा के पांचवे दिन आज विधानसभा जैदपुर में आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा जैदपुर के अर्न्तगत आने वाले सभी ब्लाक कमेटियाँ एवं फ्रण्टल संगठनो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। यह गौरव यात्रा सिद्धौर ब्लाक में स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मन्दिर से आरम्भ होकर अरूई चौराहा, भिटौरा, नवाबपुर, मुरलीगंज, कटरा होते हुये जैदपुर थाना चौराहा पर समाप्त हुयी।
विधानसभा जैदपुर में पांचवे दिन की यात्रा की अगुवाई कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तनुज पुनिया ने की। इस दौरान यात्रा में विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन उपस्थित थे।
आजादी की गौरव यात्रा की शुरूआत अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सिद्धेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद की। गौरव यात्रा के दौरान तनुज पुनिया ने सरकार की दमनकारी नीतियो की आलोचना की उन्होने कहा कि इस सरकार में युवाओ एवं किसानो का शोषण जम कर शोषण हुआ है आज युवाओ के पास नौकरिया नही है। युवा नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है तो वही दूसरी ओर देश का अन्नदाता कर्ज के बोझ के तले दब कर आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानो को उनकी फसल की लागत का उचित मूल्य नही मिल रहा है। जी0एस0टी0 से आज जनता आतंकित है, उसके रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओ के दाम आसमान छू रहे है जिससे समाज का हर तबका त्रस्त है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये सी0बी0आई0 एवं ई0डी0 जैसी संस्थओ का दुरूपयोग कर रही। सरकार को जनहित के कार्य करने की फुर्सत नही है वह जनता के द्वारा चुनी गयी राज्य सरकारो को अपदस्थ करने में लगी हुयी है साथ ही तनुज पुनिया ने बताया की देश में केवल कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सरकार की दमनकारी नीतियो का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
विधानसभा क्षेत्र जैदपुर की आजादी की गौरव यात्रा में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मोहम्मद मोहसिन, के0सी0 श्रीवास्तव, पुत्तू लाल वर्मा, महेन्द्र पाल वर्मा, जलालुद्दीन गुड््डू अजीत वर्मा, आरिफ करपिया, हसीम अंसारी, जसवन्त यादव, रंजीत मिश्रा, रामहरख रावत, डा0 गणेश, संतोष चौरसिया, मोनू सिंह, भुलान सिंह, अम्बरीश रावत, गुड््डू यादव, सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।