बाराबंकी

प्रत्येक लाभार्थी को मतस्य विभाग की योजनाओं का लाभ मिले: संजय निषाद

बाराबंकी: (अबू शहमा अंसारी)
मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश संजय कुमार निषाद ने जनपद बाराबंकी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली, उसके बाद जनपद बाराबंकी में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की मत्स्य सम्बन्धी योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिया जाये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा पोर्टल 01 जुलाई से 15 जुलाई तक क्रियाशील किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम आवेदक मत्स्य विभाग से संबधित 25 प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा
योजना(पीएमएमएसवाई) भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक ऐसी योजना है, इस योजना का लक्ष्य मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही इनके जीवन में सुधार करना है। इस योजना के तहत सरकार मछली पालन करने वाले लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्सिडी प्रदान करायी जाती है। इस योजना का लाभ मछली बेचने, मछली श्रमिक, मछली पालने वाले आदि लोग ले सकते है! इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य , मत्स्य निरीक्षक अच्छे लाल, अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री आरती वर्मा, मत्स्य विकास अधिकारी वंश राज वर्मा, प्रहलाद कुमार यादव, सूचना विभाग संरक्षक सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *