अबू शहमा अंसारी
कुर्सी,बाराबंकी!आपको बताते चलें कि सात साल की बच्ची अतीक अहमद की पुत्री रिजा खातून ने माता-पिता का किया नाम रोशन बाराबंकी जिले के टिकैत गंज मोहल्ला बाजार रोड थाना कुर्सी सात वर्ष की उम्र में रिजा खातून ने कुरान पाक की मुकम्मल किया रिजा खातून किसी मदरसे में नहीं पढी है और वाह अपने घर पर ही अपनी मम्मी से पढ़ती थी फिरदौस जहां द्वारा तालीम हासिल की है इतनी कम उम्र में कुरान पाक पढ़ लेना अपने आप में एक अजीब करिश्मा है सात साल की बच्ची रिजा खातून ने कुरान पाक मुकम्मल कर के अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया । बच्चे की तालीम पर माता-पिता के चेहरे पर छाई मुस्कुराहट। परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है ऐसे में देखा जाए तो इतनी कम उम्र में कुरान पाक लोग पढ़ पाते हैं।
