बाराबंकी

बाराबंकी: डीसी मनरेगा के द्वारा अमृत सरोवर का लिया गया जायज़ा

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

अबू शहमा अंसारी
मसौली! बाराबंकी। डीसी मनरेगा ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी में बन रहे अमृत सरोवर का जायजा लिया तथा कराये जा रहे कार्य पर सन्तुष्ट दिखे डीसी मनरेगा ने तेजी लाने के निर्देश दिये।

शुक्रवार को डीसी मनरेगा बृजेश कुमार त्रिपाठी प्रगति कर्त का जायजा लेते हुए मजदूरों के लिए तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये तथा अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य कराने एव पौधारोपण के लिए कहा उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमाकांत, पंचायत सचिव आशीष वर्मा, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, दिलीप रावत, ग्राम रोजगार सेवक अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *