बाराबंकी

बाराबंकी: कस्बा शहाबपुर और सुरसंडा में अलम का जुलूस बहुत ही सादगी और सौहार्द्र के साथ निकला


अबू शहमा अंसारी
शहाबपुर!बाराबंकी,थाना मसौली के अंतर्गत कस्बा शहाबपुर और सुरसंडा में अलम का जुलूस बहुत ही सादगी और सौहार्द्र के साथ निकला अलम के जुलूस में भारी संख्या में लोगों ने शरबत पुलाव और कई तरह के पकवानों को बतौर शीरनी को खाकर या हुसैन या हुसैन की सदा लगाते रहे सभी नियमित मार्गों से होकर दरगाह अब्दुल फजल करीम मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंच कर तकबीर के साथ या हुसैन या हुसैन की सदा पूरे मोहल्ले में गूंज उठी सबसे हैरत की बात यह देखने को मिली कि मसौली थाना निरीक्षक राम आसरे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह के साथ एक महिला कांस्टेबल जोकि मोहर्रम की छठी सातवीं और आठवीं तारीखों में जो जुलूस घुमा उसमें उन्होंने अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर के तीनो दिन जुलूस को सकुशल संपन्न कराया प्रशासन विभाग में ऐसे बहुत कम महिला सिपाही मिलेंगी जो मासूम बच्चे को इस कड़ी धूप में और जुलूस की भीड़ को नियंत्रण में रखने की कोशिश करते हैं
प्रशासन की ओर से
निरीक्षक राम आसरे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह आरक्षी कौशलेंद्र यादव आरक्षी नगेंद्र यादव आरक्षी कंचन कुमार गौतम आरक्षी अंकुर सिंह आदि मौजूद रहे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *