अबू शहमा अंसारी
मसौली/ बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत बघौरा से धर्मपुर कटरा जाने वाले मार्ग पर एक टाटा मैजिक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। सूचना पर पहुँची पीआरवी पुलिस ने अथक प्रयास कर आग को बुझाया तब तक मैजिक जल चुकी थी।शनिवार को बघौरा चौराहे से धर्मपुर कटरा जाने वाली सड़क पर जा रही टाटा मैजिक गाड़ी नम्बर यूपी 41टी 4210 में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी वाहन में बैठे लोग वाहन से कूद कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पीआरवी 1692 के हेड कॉन्स्टेबल जयराम यादव, अमित शर्मा, चालक लक्ष्मीनाथ ने कड़ी मेहनत कर आग को बुझाया।