बाराबंकी

अमनो-चैन और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिवस

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर क्षेत्र ग्राम रानीकटरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में अमन-चैन का पैगाम देने वाले मोहम्मद स०अ० के जन्मदिन के अवसर पर मदरसा हाफिजिया अनवारुल कुरान से जुलूश निकाला गया, जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अदबो एहतराम अमनो-चैन के साथ पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद मस्जिद गौसिया के पास समापन किया गया।
इस मौके पर प्रबन्धक आफताब अहमद, कारी सरफराज, हाफिज हसीब, मोहमद कलीम, दावर अली, मोहम्मद सफीक, शाह आलम, मेराज अली, वैश इदरीशी,
जन प्रतिनिधि व टिकैतनगर पुलिस प्रशासन एसआई सुखराज सिंह, क० अमित सिंह अपनी टीम के साथ ब खूबी डिवटी निभाई हम सबको सहयोग दिया और कमेटी के सदस्यों को भी बहुत बहुत शुक्रिया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *