भारतीय पत्रकार संघ, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार-अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी, (प्रेस विज्ञप्ति) भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरैशी और उत्तर प्रदेश (यूपी) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,की सहमति से संगठन के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी,ने सआदतगंज, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के निवासी व कई उर्दू अख़बार में यूपी ब्यूरो चीफ की ज़िम्मेदारी निभाते देखकर अबू शहमा अंसारी को बाराबंकी उत्तर प्रदेश का जिला संरक्षक नियुक्त किया गया है और उम्मीद ज़ाहिर की है कि भारतीय पत्रकार संघ में गांव से शहर तक पत्रकारों को जोड़कर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। बाराबंकी के विभिन्न ब्लॉक और तहसीलों में पत्रकारों को शामिल करके हम समिति को मजबूत करेंगे और एक अच्छी टीम बनाए गे।
अबू शहमा अंसारी ने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है।पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है, इसलिए स्तंभ को मजबूत करना! एक पत्रकार का कर्तव्य है और जब एक पत्रकार निष्पक्षता के साथ अपना कर्तव्य निभाएगा!तो पत्रकारिता का स्तर अवश्य ऊंचा होगा और आज सबसे ज्यादा जरूरी है कि पत्रकार मीडिया की क्षतिग्रस्त गरिमा को बचाएं ताकि मीडिया अपनी खोई हुई स्थिति को वापस पा सके। अबू शहमा अंसारी का कहना है कि पत्रकारिता के मिनारों को बुलंद करने के लिऐ जरूरी है कि कलम को गिरवी न रखा जाए!बल्कि हक़ व सदाक़त की बुनियाद पर पूरी बेबाक़ी के साथ कलम चलाया जाए!
इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के बारा बंकी जिला अध्यक्ष उबैद अंसारी, मुहम्मद इक़बाल अंसारी, गिरि राज सिंह, डॉ दयानंद भारती, सलमान अहमद और मुहम्मद एजाजुल हक़, सनोबर अली कुरैशी अधिवक्ता,रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष)असलम कुरैशी. (राज्य अध्यक्ष) मराठवाड़ा)शेख सालेह(आंध्र प्रदेश के राज्य अध्यक्ष)मंजूर अहमद पख्तून (जम्मू और कश्मीर के राज्य अध्यक्ष) जलील टीए (राज्य अध्यक्ष केरल)हेमंत शर्मा (कार्यवाहक राज्य अध्यक्ष असम)साकिब अनवर (राज्य अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश)सैयद जाकिर हुसैन (राज्य अध्यक्ष विदर्भ)देबाशीष चटर्जी (राज्य अध्यक्ष पश्चिम बंगाल)मजहर इक़बाल ( छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष) सुरिंदर सिंह (प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल)प्रमोद पासवान (झारखंड प्रदेश अध्यक्ष), हाशिम रिजवी, राहुल त्रिपाठी (मंडल अध्यक्ष फैजाबाद), डॉ. उमेश चंद्र, सलामुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अनवर हक,आलोक सक्सेना (मंडल अध्यक्ष लखनऊ)साहब आलम, फैजान अनीस कुरैशी,जितेंद्र द्विवेदी,दानिश अंसारी, मोहम्मद,साहिर, तौफीक अहमद,सुहेल अहमद,जावेद अंसारी,राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी.