बाराबंकी

बाराबंकी: ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन तहसील सभागार फतेहपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पुलिस रघुवीर सिंह ने की और संचालन समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 समर सिंह ने किया। क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा क़स्बा फतेहपुर की जनता बहुत ही शांतिप्रिय है, यहाँ का हिन्दू मुस्लिम भाईचारा एक मिसाल है। मेरा उद्देश्य है कि आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम एवं जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हों। जुलूस अपने परम्परागत तयशुदा रास्तों से ही निकाले जाएँगे। यदि कहीं कोई व्यक्ति कार्यक्रमों या जुलूसों में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार आपसी सौहार्द एवं प्रेम के साथ त्यौहार मनाएँ और सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें। थाना कोतवाली फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम एवं जुलूस की आयोजक कमेटी के जिम्मेदार अपने वॉलेंटियर बना लें और कार्यक्रम की रूपरेखा व जुलूस के रूट्स चार्ट बनाकर एक प्रति मुझे अवश्य देदें, ताकि जुलूस में कोई दिक्कत पेश न आए। कोई भी जुलूस बगैर पुलिस प्रशासन के नहीं निकलेगा। कहीं कोई समस्या उतपन्न होती है तो तत्काल कार्यक्रम एवं जुलूस के जिम्मेदार सूचित करेंगे, पुलिस तत्काल समाधान कराने का प्रयास करेगी। इसके अलावा एस0 डी0 ओ0 विद्युत विभाग फतेहपुर, चौकी इंचार्ज सुधीर यादव, मुफ़्ती नजीब क़ासमी, मौलाना कारी अब्दुल सत्तार बिलाली, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के सचिव मास्टर अहमद सईद, समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जमाल, पूर्व प्रधान मो0 जमील, समाजसेवी शाकिर बहलीमी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, मोहम्मद शकील, सभासद खुर्शीद जमाल, सभासद सौरभ वर्मा, मो0 अकीक उर्फ पप्पू, प्रधान मो0 हसीब, मोहन, नामित सभासद सुधांशु मिश्रा, सुल्तान भाई, पत्रकार मंजीत निगम, पत्रकार जावेद अख़तर, सभासद मो0 राहिल आदि सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *