महाराजगंज

मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल पकड़ी खुर्द महराज गंज में नात, तकरीर, इस्लामी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

महाराज गंज सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी खुर्द में स्थित मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल के छात्र एवं छात्राओं के बीच नात, तकरीर, इस्लामी कोइज, प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद रमज़ान अमजदी की अध्यक्षता में हुआ इस प्रतियोगिता में मदरसा के कुल 32 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया
नात शरीफ की प्रतियोगिता में जिकरा खातून पुत्री श्री शर्फुद्दीन कक्षा सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सबीबा खातून पुत्री श्री मोजीबुददीन कक्षा ऊला ने दोसरा और मोहम्मद साहिल पुत्र मुमताज कक्षा एदादीया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
तकरीरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मोहम्मद उमर निजामी पुत्र श्री शमशाद अली ने प्रथम एकरार अहमद पुत्र किस्मत दार दृत्तिय और अनस रजा पुत्र हाफिज मोहम्मद असलम रजा निजामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस्लामी कोइज प्रतियोगिता में छात्राओं के ग्रुप में एरम फातमा पुत्री हाफिज मोहम्मद असलम रजा निजामी प्रथम आफ़रीन बानो पुत्री मौलाना तफज्जुल हुसैन ने दोहरा आमिना खातून पुत्री श्री जहरुददीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रों के ग्रुप में अरकम रजा प्रथम नबीउललाह दोसरा और मोहम्मद साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
प्रतियोगिता में 1,2,3, नम्बर तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मदरसा के प्रबंधक श्री डॉ. अयूब अली सिद्दीकी ग्राम प्रधान श्री मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी , सुन्नी मदीना जामा मस्जिद के खजांची श्री नुरूल हसन सिद्दीकी के हाथों पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को भी उन का मनोबल बढ़ाने हेतु पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर निर्णायक भूमिका निभा ने हेतु हज़रत कारी मोहम्मद अजीमुद्दीन निजामी प्रधानाचार्य मदरसा जुहूरुल इसलाम गोबिंद पुर हज़रत मौलाना अब्दुल करीम अमजदी बरकाती मस्जिद लखनऊ उपस्थित रहे इस अवसर पर मदरसा के अध्यापक मास्टर सिराजुद्दीन अली अंसारी, मोहतरमा आसमां खातून , हाफिज मोहम्मद असजद रजा निजामी , मौलाना मोहम्मद आमिर अमजदी,जनाब मोहम्मद दानिश निजामी,कारी समीउददीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट
मोहम्मद रमज़ान अमजदी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *