सामाजिक

लड़कियों के लिए रिप्ड जींस पहनना गलत है ।

साजीद महमूद शेख मीरा रोड जिला ठाणे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान से लोग नाराज हो रहे हैं । मगर उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है । मेरा भी यही मानना है कि लडकियों का रिप्ड जींस पहनना गलत है। यह शरीर को दर्शाता है। हम अपने शरीर को छिपाने के लिए कपडे पहनते हैं ।अगर कपडे फटे हैं तो शरीर दिखाई देता है। जब शरीर दीखाई दे रहा हो तो कपडे पहनने का कया फायदा । यह फैशन अनावश्यक है । महिलाओं को अपने शरीर को ढांकना चाहिए । इससे अशलीलता फैलती है । यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। यह भारतीय संस्कृति की बर्बादी का कारण बनेगा । कहीं ना कहीं इसमें अपने हुस्न की नुमाइश की भावना छिपी हुई होती है । इसके लिए कोई कानून नहीं बनाया जा सकता, इसका ताल्लुक औरतों की अपनी अन्तरात्मा और मन से है । उसको खुद ही अपने मन का हिसाब लेना चाहिए कि कहीं उसमे यह नापाक भावना तो छिपी हुई नहीं है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *