बावन(हरदोई)।प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रेरक बच्चो को सम्मान से नवाज़ा गया।संकुल प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि प्रेरक बच्चो का सम्मान इस बात का सबूत है कि जल्द ही बन्नई ग्राम पंचायत जल्द ही प्रेरक ग्राम पंचायत बनने का सपना सच साबित करेगा।
ब्लाक की ग्राम पंचायत बन्नई के प्राथमिक विद्यालय रामनगर(अंग्रेज़ी माध्यम) में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया। संकुल प्रभारी संतोष कुमार नें प्रेरणा लक्ष्य और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।उन्होने विद्यालय के वातावरण को अच्छा बताते हुए प्रेरक विद्यालय बनाने पर चर्चा की।श्रीं कुमार नें प्रेरक बालक ऋषभ व प्रेरक बालिका ग्वालिनी सिंह को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया।प्रधानाध्यापिका वर्षा शर्मा ने आभार जताया।संचालन आशीष अग्निहोत्री ने किया।इस बीच अरविन्द और विजय के अलावा शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।